scorecardresearch

Holi 2025: बाजारों में रंगों की बहार, काशी और मथुरा में देखते ही बन रही रौनक... देखिए अलग-अलग शहरों से आई ये तस्वीरें

आज अगले आधे घंटे बात रंगों की होगी गुलाल की होगी और रंगों में रंगे हिंदुस्तान की होगी. क्योंकि भारत का रंग महोत्सव शुरु हो चुका है. बाजारों में रंगों की बहार आ चुकी है. सबसे ज्यादा रौनक काशी और मथुरा में है. जहां होली त्योहार भर नहीं बल्कि परंपरा है. क्या लखनऊ, क्या प्रयागराज क्या भरतपुर हर जगह रंग ही रंग हैं. एक तरह से कहें तो होली की खुमारी छा चुकी है. जी हां होली के रंग में रंगे हिंदुस्तान की छह तस्वीरें आपके सामने हैं. और हर रंग खुद बता रहा है कि होली की उमंग कैसे शहर शहर नजर आने लगी है.