scorecardresearch

Mahakumbh 2025: दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ कई मायनों में रहने वाला विशेष, शुभारंभ होने में बचे हैं बस 10 दिन... देखिए इस बार क्या कुछ नया होगा

चाय पर चर्चा में आज सबसे पहले प्रयागराज महाकुंभ की करते हैं. जिसका शुभारंभ होने में अब महज 10 दिन का वक्त बचा है. ऐसे में दुनिया का ये सबसे बड़ा मेला कई मायनों में विशेष रहने वाला है. 5 तस्वीरों के जरिए आपको दिखाते हैं इस बार महाकुंभ में क्या कुछ नया होगा. महाकुंभ के दौरान महिला बटुक गंगा आरती करती दिखेंगी. साथ ही ड्रोन शो के जरिए पौराणिक कथाओं का चित्रण किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बार का महाकुंभ पूरी तरह डिजिटल होगा. ज़मीन, हवा और पानी में ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी. गंगा के अंदर भी वॉटर ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा स्नान के लिये तैरते घाटों की व्यवस्था भी खास तैयारियों का हिस्सा हैं. यही नहीं मुख्य स्नान यानी राजसी स्नानों को लेकर भी एक अहम फैसला लिया गया है. इस बार VIP के लिए अलग से स्नान के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं रखा गया है.