scorecardresearch

Holi 2025: देशभर में दिखने लगा होली का जोश और उत्साह, देखिए काशी, मथुरा समेत अलग-अलग शहरों से आई ये तस्वीरें

Holi 2025: पूरे देश में होली का जोश और उत्साह दिखने लगा है. लेकिन होली का जो रंग कान्हा के धाम में बिखरता है उसका कोई तोड़ नहीं.. कहीं रंगों की फुहार है तो कहीं फूलों की होली की छटा है. आपने कान्हा की नगरी की लट्ठमार देख ली. छड़ी मार होली के भी दीदार कर लिए तो आज आप भी देखिये वृंदावन से होली के बिखरते रंगों की छटा.