चाय पर चर्चा में सबसे पहले आज आपको रामनगरी अयोध्या में चल रहे भव्य उत्सव की तस्वीरें दिखाएंगे. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद यहां पहली बार प्रभु श्री राम के भव्य तिलकोत्सव का आयोजन किया गया है. प्रभु श्री राम के विवाह पंचमी की शुभ तारीख आ रही है. नेपाल के जनकपुर में सीता-राम विवाह समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं. और अवधपुरी में उत्सव का माहौल है.