scorecardresearch

Chhath 2024: उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ हुआ छठ का समापन, देश के कोने-कोने में देखने को मिले रौनक के रंग... देखिए तस्वीरें

सबसे पहले बात करेंगे आस्था के महापर्व छठ की. आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का समापन हो गया और पूरा देश छठी मईया की भक्ति में लीन दिखा. पटना से लेकर मुंबई तक और दिल्ली से लेकर चेन्नई तक छठ उत्सव के अनेको रंग देखने को मिले. देश के करीब हर शहरों में विधि-विधान के साथ आस्था का ये महापर्व मनाया गया. पूरे देश में छठ की छटा देख लोगों की श्रद्धा शिखर पर थी.