संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें शक्ति दुबे को पहला स्थान, हर्षिता गोयल को दूसरा स्थान और डोंगरे अर्जित पराग को तीसरा स्थान मिला है. चाय पर चर्चा के दौरान टॉपर्स आदित्य (रैंक 9), राज कृष्ण (रैंक 8) और हर्षिता गोयल (रैंक 2) ने अपनी तैयारी, त्याग और प्रेरणा की कहानी साझा की. आदित्य ने बताया कि नियमित तरीके से 7-8 घंटे की पढ़ाई पर्याप्त होती है, जबकि हर्षिता ने मेन्स परीक्षा से ठीक पहले टाइफाइड होने जैसी चुनौतियों का भी ज़िक्र किया. UPSC परीक्षा पास करने वालों ने सफलता के मंत्र भी साझा किए, जिसमें एक टॉपर ने कहा कि शरीर और माइंड पर नियंत्रण रखना और शांत रहना सबसे बड़ा फॅक्टर है. इसके अलावा, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए और जयपुर के आमेर किले में उनका शाही स्वागत किया गया. वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर गुरुग्राम में बांस और मिट्टी से बने सस्टेनेबल ऑफिस की कहानी और 5 साल की बच्ची के रिकॉर्ड की भी चर्चा की गई.