उम्मीदें थी अर्थव्यवस्था का बूस्टर डोज़ मिलेगा... चुनावी बजट होगा, लेकिन जब निर्मला सीतारमण ने आज बजट का पिटारा खोला... तो उसके केंद्र में थे शिक्षा, रोज़गार, किसान और कारोबार से जुड़े वायदे- इरादे. सरकार के मुताबिक ये बजट लॉन्ग टर्म प्लानिंग का हिस्सा है. 60 लाख नई नौकरियां सृजित की जाएंगी. 5 नदियों को जोड़ा जाएगा. रसायनमुक्त ऑर्गेनिक फार्मिंग पर ज़ोर दिया गया है. ऑनलाइन एजुकेशन के लिए दो सौ चैनल शुरू किए जाएंगे. देखें चाय पर चर्चा.
Today Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the Union Budget. Know what was special for farmers and the common man in the budget?