scorecardresearch

5G Spectrum Auction: आ रहा है 5G का 'ब्रह्मास्त्र', भारत के लिए सूचना क्षेत्र में आएगी नई क्रांति, जानिए सबकुछ

देश में जल्द ही 5G सेवा की शुरूआत होने वाली है. सरकार ने अब इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. केंद्रीय कैबिनेट ने 5G के स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी है. अगले महीने से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मोबाइल डेटा इस्तेमाल करने वाले हर शख्स के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है. 5G सर्विस 4G से 10 गुना ज्यादा तेज है. मतलब बफरिंग की छुट्टी होने वाली है और मोबाइल पर हाई स्पीड नेट की सुविधा मिलने वाली है. देखें चाय पर चर्चा.

Union Cabinet has approved the spectrum auction of 5G. The application process will start on 8th July And the auction process will start on July 26. The spectrum application will be for 20 years. Watch the video to know more.