देश में कोरोना की रफ्तार भले ही सुस्त पड़ चुकी है, लेकिन कोरोना अभी तक गया नहीं है. लिहाजा जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक इसकी रोकथाम के हर उपाय जरुरी है. इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए देश में जारी टीकाकरण का दायरा अब और बढ़ा दिया गया है. गुड न्यूज 12-14 साल के बच्चों के लिए है. उनको भी वैक्सीन का सुरक्षा कवच देने की शुरूआत हो चुकी है. RML समेत दिल्ली में कई जगहों पर 12-14 साल के बच्चो के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स में बच्चों को कोर्बेवैक्सी की डोज दी जा रही है. टीके का सुरक्षा कवच पा कर बच्चे और अभिभावक भी खुश हैं. देखें चाय़ पर चर्चा.
Vaccination has been started for 12-to 14-year-olds Children in India. Vaccination centers have been set up for 12-14-year-old children at many places in Delhi including RML. Watch the video to know more.