scorecardresearch

नन्हें-मुन्नों को मिलेगा कोरोना कवच! 5-12 साल के बच्चों को टीका, जानिए DCGI ने किन तीन वैक्सीनों की दी मंजूरी

कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब 5 से 12 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. DCGI ने 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सिन लगाने का फैसला लिया है. 5 से 12 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स की डोज को मंजूरी दी गई है. 12 से ऊपर के बच्चों के लिए जायकोव डी की 2 डोज की मंजूरी दी गई है. DCGI ने इन तीनों वैक्सीनों के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है. देखें चाय पर चर्चा.

Amidst the fear of a new corona wave, a big decision has been taken regarding the vaccination of children. Now children of 5 to 12 years will be vaccinated. DCGI has decided to introduce Covaxin to children aged 6 to 12 years. DCGI has approved the emergency use of three vaccines. Watch the video to know more.