मौसम फिलहाल मेहरबान है...कूल-कूल है और लवली वाली फीलिंग दे रहा है. अप्रैल में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ी है, लोग राहत की दुआ कर रहे थे और पारे में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश से पहले सुबह से ही तपिश परेशान करने लगती थी, लेकिन आज तस्वीर बदली हुई थी. ठंडी हवाओं ने आज सुबह का स्वागत किया है. पारे में 5-6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और गुड न्यूज ये है कि राहत का ये दौर अभी जारी रहने वाला है. मौसम के जानकारों की मानें तो अगले तीन से 4 दिनों तक तापमान में कमी रहेगी और गर्मी से राहत रहेगी. कम से कम पांच दिनों तक लू चलने का अनुमान नहीं है. लेकिन, उत्तर पश्चिमी भारत में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी. 8 मई से दिल्ली-NCR में फिर गर्मी की वापसी हो सकती है. देखें चाय पर चर्चा.
The rain in Delhi-NCR has brought relief from the heat. The Meteorological Department has predicted that the temperature will decrease for the next three to four days. Watch the show.