scorecardresearch

UBER Cab Driver अचानक हुआ बीमार तो महिला ने संभाली गाड़ी, अब वीडियो हो रहा वायरल, देखिए क्या कह रही हैं हनी पिपल

सोचिए, अगर आप कैब बुक करके कहीं जा रहे हैं और रास्ते में कैब ड्राइवर की तबियत खराब हो जाए, वो ड्राइविंग करने की स्थिति में न हो और आपको भी ड्राइविंग न आती हो. ऐसे में आप जहां जा रहे है वहां समय पर पहुंच नहीं पाएंगे, साथ ही आपको और भी किसी परेशानी का सामना कर पड़ सकता है. कुछ इसी तरह दिल्ली की एक महिला ने खुद को एक अजीब स्थिति में पाया जब उसका उबर ड्राइवर यात्रा के बीच में बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसके पास गाड़ी चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. घटना के बारे में बताते हुए महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घबराने के बजाय, उसने आगे बढ़कर ये सुनिश्चित किया कि यात्रा सुरक्षित रूप से जारी रहे और साथ ही एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया - हर किसी को एमरजेंसी के लिए ड्राइविंग सीखना चाहिए.