scorecardresearch

PM Modi in Gujarat: World Wildlife Day पर पीएम मोदी ने Gir National Park में की जंगल सफारी, देखें और भी खबरें

आज विश्व वन्यजीव दिवस है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिर अभ्यारण्य पहुंचे. पीएम बनने के करीब 18 साल बाद पहली बार आज सुबह गिर अभ्यारण्य पहुंचे. मोदी आखिरी बार बतौर सीएम 2007 में गिर फॉरेस्ट गए थे. आज सुबह पीएम का काफिला 'सिंह सदन' से गिर नेशनल पार्क पहुंचा. गिर वन में दाखिल होने के बाद पीएम का काफिला जंगल सफारी के रूट नंबर दो पर निकला. गिर जाने वाले हर पर्यटक की आरजू शेरों के कुनबे को अपने कैमरों में कैद करने की होती है. खास तरह की जैकेट और टोपी पहने पीएम मोदी ने भी अपने कैमरों में शेरों की तस्वीरें कैद की. मोदी ने एशियाई शेरों की तस्वीरें खींची. पीएम मोदी ने गिर दौरे में प्रोजेक्ट लायन का शुभारंभ भी किया. इसके अलावा उन्होंने शेरों के संरक्षण को लेकर एक अहम बैठक भी की. आपको बता दें कि गिर को एशियाई शेरों का दूसरा घर माना जाता है.