बेंगलुरू की कुलसुम शादाब सुंदरता की नई परिभाषा गढ़ रही हैं. कुलसुम की मदद से पूरे देश के एसिड अटैक सर्वाइवर्स को नई पहचान मिल रही है. वे एसिड अटैक पीड़ितों को मदद पहुंचा रही हैं और ये मदद मेडिकल से लेकर हर तरह की होती है. त्रासदी अंत नहीं शुरुआत का कारण भी बनती है. दुनिया के नामी फैशन शो मिलान फैशन वीक में भारत के एसिड अटैक सर्वाइवर्स का वीडियो शूट इसकी मिसाल है. और इन सबके पीछे कुलसुम शादाब हैं. कुलसुम हजारों की जिंदगी में उम्मीद का उजाला भर रहीं हैं. देखें देश की बात सोनू सूद के साथ.
Bengaluru's Kulsum Shadab Wahab has devoted her life to acid attack survivors. She has not only helped them materialistically but has also given a new life and a new identity to thousands of acid attack survivors. Watch this episode to know more.