scorecardresearch

कबाड़ से जुगाड़: मिलिए 13 साल की उम्र में E-बाइक बनाने वाले राजन से, देखें सोनू सूद के साथ देश की बात

हमारे देश में एक शब्द का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है, जिसे कहते हैं 'जुगाड़'. देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जो कहीं भी जाते हैं तो जुगाड़ करके जाते हैं, चाहे वो अस्पताल हो, बैंक हो. उन्हें लगता है बिना जुगाड़ के काम नहीं हो सकता है और कुछ ऐसे लोग भी देश में हैं, जो जुगाड़ से कुछ बड़ा कर देते हैं. ऐसे ही कुछ है राजन की कहानी. देश की बात में आज ऐसी ही कहानी देखिए सोनू सूद के साथ.