आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली या दीपावली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. ये त्योहार देशभर में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन मुख्य तौर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती, महाकाली की पूजा होती है. मान्यता है कि दिवाली के दिन जो मां लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा करता है उसके सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं. त्योहार में पूजा,उसकी विधि और उसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री सबका महत्व होता है. आज देश की बात में समझेंगे कि दिवाली में इस्तेमाल होने वाली पूजा सामग्री का क्या महत्व है. देखें.
Diwali is being celebrated all across the country today on November 4. Diwali is a festival of lights and one of the major festivals celebrated by Hindus. Watch this episode to understand the significance of all the items used in Diwali Puja.