scorecardresearch

खेल-खेल में बच्चे कैसे सीख रहे हैं गुड टच-बैड टैच का अंतर? देखें देश की बात सुनाता हूं

देश की राजधानी दिल्ली के करीब एक बहुत छोटी सी कोशिश शुरू होती है. इसका मकसद बच्चों को बुरी नजर से बचाना है. बच्चों की रक्षा का ये तरीका बहुत रोचक और अनोखा है. इस कोशिश के पीछे जो चेहरा है उनका नाम है अस्मिता लाल. अस्मिता IAS ऑफिसर हैं. सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच इस कोशिश को शुरू कर दिया गया है. खेल खेल में आपके बच्चे क्या क्या सीख सकते हैं जान सकते हैं ये देख कर आपको जरूर अच्छा लगेगा. अस्मिता लाल ने घर-घर खेले जाने वाले सांप-सीढ़ी के खेल बच्चों के लिए नॉलेज का जरिया बना दिया है. बच्चे इससे खेलते भी हैं और खेल-खेल में सिखते भी हैं. क्या है सांप-सीढ़ी के इस खेल में खास, देखें देश की बात सुनाता हूं सोनू सूद के साथ.

IAS Asmita Lal is doing a marvelous job to protect children from sexual offenses. She has developed a game that is making awareness among children about good touch and bad touch. Students are learning social skills through this game. Watch Desh Ki Baat Sunata Hun, with Sonu Sood.