मुंबई के ऑटो चालक सत्यवान ने ऐसा ऑटो बनाया है जो सफर से ज्यादा घर का एहसास कराती है. सत्यवान ने अपनी सोच से कई लक्ज़री गाड़ियों और कई कॉरपोरेट कंपनियों को चुनौती दे डाली है. सत्यवान के ऑटो में बेसिक सुविधाएं होने के साथ जीवन के दूसरे रंग भी हैं. बर्थडे हो या गणपति महोत्सव सब सत्यवान के ऑटो में समाया है. दिलचस्प बात तो ये है कि ऑटो को चलती फिरती जिंदगी में बदलने का आईडिया उनका खुद का है जिसके पीछे 10 साल की मेहनत है.
Mumbai-based auto driver Satyavan has created an auto that makes you feel more at home while traveling. Satyavan has challenged many luxury vehicles and many corporate companies with his creation.