scorecardresearch

पद्मश्री किसान चाची ने कैसे शुरू किया अचार का व्यापार? देखें देश की बात सोनू सूद के साथ

राजकुमारी देवी किसी परिचय की अब मोहताज नहीं हैं. भारत सरकार इन्हें पद्मश्री से सम्मानित कर चुकी है. नाम तो राजकुमारी देवी है लेकिन देश इन्हें किसान चाची के नाम से जानता है, जिन्होंने स्वालंबन का एक ऐसा मॉडल बना दिया कि खुद एक ब्रॉन्ड बन गई. इनका ये ब्रॉन्ड अचार की बोतलों से घर-घर पहुंच रहा है. किसान चाची बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली है. लीक से हट कर काम करने की आदत ने ही राजकुमारी देवी को किसान चाची की पहचान दी. देखें देश की बात, सोनू सूद के साथ.

Rajkumari is famous in India as Kisan Chachi. She has been awarded the fourth-highest civilian award in the country. She was doing farming in Bihar's Muzaffarpur but now she has become a successful businesswoman. Her Company is selling pickle. Watch Desh Ki Baat with Sonu Sood.