scorecardresearch

ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ छेड़ी अनोखी मुहिम, अमिताभ बच्चन ने भी की इनकी सराहना, देखें

जब हम सड़कों पर निकलते हैं तो गाड़ियों के पीछे लिखा रहता है हॉर्न प्लीज, साइड लेने के लिए हॉर्न बजाएं. इसकी वजह से हमारी सड़कों पर बहुत ज्यादा ध्वनि प्रदूषण होता है. WHO का मानना है कि आवाज का प्रदूषण दुनिया के 1 अरब युवाओं के कान कमजोर कर सकता है. भारत के शहरों में शोर बहुत है. दिल्ली के एक व्यक्ति ने बड़ा संकल्प लिया. उन्होनें गाड़ियों के हार्न का शोर कम करने की ठानी है. अपने इस कर्तव्य के लिए उन्होंने अपनी जिंदगी की मुल्यवान चीजें कुर्बान कर दीं. रवि कालरा की कहानी देखिए और देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझिए

Ravi Kalra popularly known as the ‘No Honking Man of India,’ is running a unique campaign against noise pollution. He has been educating people about the harmful effects of noise pollution from vehicle horns. Watch this episode to know more about Ravi Kalra.