scorecardresearch

वात्सल्य ग्राम की गोद में पलते हैं ठुकराए बच्चे, देखें देश की बात सोनू सूद के साथ

वात्सल्य ग्राम, परमशक्ति पीठ द्वारा संचालित एक अनाथालय है. साध्वी ऋतंभरा ने 27 साल पहले वृंदावन में वात्सल्य ग्राम की स्थापना की थी. यहां करीब 20 परिवार है जिनमें 150 बच्चे, लड़कियां और महिलाएं रहती हैं. ये उन बच्चों का घर है जिनके माता-पिता ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया. आवास, भोजन, स्वास्थ्य और शिक्षा, जीवन की सारी बुनियादी जरूरतें यहां पूरी होती हैं. आप यहां धर्म का सबसे सुंदर रूप देख सकते हैं. वात्सल्य ग्राम के पीछे वो सोच है जिसमें व्यावसायिकता और भावहीनता के स्थान पर समाज के सामने एक ऐसा मॉडल रखना जो भारत की परिवार की परम्परा को सहेज कर भविष्य का निर्माण करें. देखें देश की बात सोनू सूद के साथ.

Vatsalya Gram is an ashram run by Sadhvi Ritambhra that has 3-generation under one roof. It is a place where old women and children are treated with love and care. Watch this episode of Desh Ki Baat to know more.