हमारे यहां ऐसे बहुत से लोग हैं जो देश विदेश से लौटकर अपने देश, अपने शहर, अपने गांव आए और अपने लोगों की तरक्की के लिए काम करना शुरू कर दिया. लखनऊ में रहने वाली समीना की भी कुछ ऐसी ही कहानी है. समीना ने देश के बड़े नामचीन स्कूल कॉलेज में पढ़ाई की फिर विदेश चलीं गईं. लेकिन वो वापस अपने शहर लौटकर आईं और बच्चों की पढ़ाई के लिए काम शुरू कर दिया. सरकार ने देश के बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया है ये सब जानते हैं,लेकिन बड़े और प्राइवेट स्कूल ये अधिकार देने में बहानेबाजी करते हैं. ये अधिकार प्राइवेट स्कूलों की मनमानी में दब न जाए इसके लिए समीना संघर्ष करतीं हैं. समीना अबतक 3 लाख बच्चों को सूचना का अधिकार दिला चुकी हैं. देखें देश की बात सुनाता हूं.
There are several people in our country who go abroad for education or job but come back to their own city to work for their own people. Lucknow's Samina who did a job abroad for few years returned back to India to fight for the educational rights of unprivileged children. Watch this report.