scorecardresearch

साइंस और प्रकृति प्रेम का बेजोड़ नमूना, 87 साल के पेड़ पर बना डाला शानदार 4 मंजिला घर, देखें

झीलों के शहर उदयपुर में एक इंजीनियर साहब हैं जिन्होंने 89 बरस के पेड़ पर अपना ठिकाना बना डाला. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी से पढ़े केपी सिंह ने पेड़ पर ऐसा शानदार घर बनाया कि उदयपुर में इनका ये घर अब टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है. आपने बहुत ट्री हाउस पहले भी देखे होंगे पर केपी सिंह ने जो किया वो नया है. केपी सिंह का ये घर साइंस और प्रकृति प्रेम का बेजोड़ नमूना है. 4 मंजिल के घर में स्टील ग्रिड और फाइबर इस्तेमाल किए गए हैं. यहां पेड़ की डालियों को सोफा-कुर्सी-स्टूल की जगह इस्तेमाल किया जाता है. देखें देश कि बात सोनू सूद के साथ.

You must have seen several tree houses but I guarantee not the one like KP Singh's house. KP Singh's treehouse is one of the famous tourist attractions in Udaipur. He has built a four-story house on an 87-year-old tree without harming the tree. Watch this video to know more.