scorecardresearch

अहमदाबाद नगर निगम ने शुरू किया 'सिग्नल स्कूल', पैसे मांगने वाले बच्चों को दी जा रही शिक्षा

हर मां-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बने, समाज में सम्मान के साथ जीये, अच्छा काम करे. लेकिन महानगरों की भीड़ में कई गरीब बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो स्कूल जाने के बजाय सड़क पर पैसे मांगने के लिए मजबूर होते हैं. ऐसे ही बच्चों के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने एक पहल की है. अहमदाबाद की सड़कों पर दिखने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए सिग्नल स्कूल चलाए जा रहे हैं.

There are also poor children who are forced to ask for money on the street instead of going to school. Ahmedabad Municipal Corporation has taken an initiative for such children. Signal schools are being run to educate the children seen on the streets of Ahmedabad.