हमारा देश धर्म और आस्था वाला देश है. पूजा पाठ वाला देश है. पूजा पाठ के दौरान हम और आप मंदिर या घर में धूप बत्ती और अगरबत्ती भी जलाते हैं. फिर आस्था के नाम पर इसी राख को किसी नदी या तालाब में बहा देते हैं. ये जानते हुए भी कि इस राख से नदी का पानी प्रदूषित होता है. यही वजह है कि कई जगहों पर नदी में पूजा सामग्री फेंकने पर जुर्माना भी लगाया जाता है. लेकिन इसके बाद भी लोग ऐसा करने से नहीं मानते. लेकिन ग्रेटर नोएडा में एक नौजवान ने इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है. इस राख से वो क्या खूबसूरत काम कर रहे हैं, देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में.
Our country is a country of religion and faith. It is a country of worship. We and you also light incense sticks and incense sticks in the temple or house during the worship recitation. Then in the name of faith, this ashes are shed in a river or pond. Knowing that this ash pollutes the water of the river. This is the reason that in many places a fine is also imposed for throwing worship material in the river. But even after this people do not agree to do so. But a young man in Greater Noida has found a solution to this problem. What a beautiful work he is doing with this ashes, see in this special report.