हमारा देश धर्म और आस्था वाला देश है. पूजा पाठ वाला देश है. पूजा पाठ के दौरान हम और आप मंदिर या घर में धूप बत्ती और अगरबत्ती भी जलाते हैं. फिर आस्था के नाम पर इसी राख को किसी नदी या तालाब में बहा देते हैं. ये जानते हुए भी कि इस राख से नदी का पानी प्रदूषित होता है. यही वजह है कि कई जगहों पर नदी में पूजा सामग्री फेंकने पर जुर्माना भी लगाया जाता है. लेकिन इसके बाद भी लोग ऐसा करने से नहीं मानते. लेकिन ग्रेटर नोएडा में एक नौजवान ने इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है. इस राख से वो क्या खूबसूरत काम कर रहे हैं, देखिए देश की बात सुनाती हूं.
This ashes collected by burning incense sticks and incense sticks in the temple can be waste for the common people, which people often throw in a river or pond. But 21-year-old Akash Singh knows its best use. This is a big thing for them. Because from this ashes the foundation of his startup Energy Innovations was laid, in which many people work today.