रोमन फिलॉसफर Marcus Tullius Cicero ने कहा है कि जिस कमरे में किताबें नहीं होतीं, वो कमरा बिना आत्मा के शरीर जैसा होता है. शायद इसी बात को महसूस किया यूपी के हरदोई में बसे एक छोटे से गांव ने. जहां आज एक बड़ी कम्युनिटी लाइब्रेरी है, जिससे गांव का हर एक शख्स जुड़ा है. इस लाइब्रेरी ने गांव के लोगों को किताबों के जरिए पूरी दुनिया देखने का मौका दिया है.
Today there is a big community library in Hardoi, UP, to which every person of the village is connected. This library has given the people of the village an opportunity to see the whole world through books.