scorecardresearch

बैंक की जॉब छोड़ जैविक खेती में उतरे प्रतीक-प्रतीक्षा, किसानों के लिए शुरू किया 'ग्रीन एंड ग्रेन्स' मंच

आराम से चल रही जिंदगी में जोखिम उठाना हर किसी के बस की बात नहीं होता. जमी जमाई नौकरी छोड़कर किसी बिजनेस को शुरू करना जोखिम उठाने जैसा ही है. लेकिन बैंकिंग सेक्टर में टॉप लेवल पर काम करने वाले भोपाल के एक कपल ने ये रिस्क उठाया. प्रतीक और उनकी पत्नी प्रतीक्षा ने बैंक की नौकरी छोड़ ऑर्गेनिक फार्मिंग में उतरने का फैसला किया, इस दौरान दोनों ने तमाम चुनौतियों का सामना किया और आज उनकी बनाई कंपनी से सैकड़ों किसान जुड़े हैं.

a couple from Bhopal, working at the top level in the banking sector, took this risk. Prateek and his wife Pratiksha decided to leave the bank job and get into organic farming, during which both of them faced many challenges and today hundreds of farmers are associated with their company.