दिव्यांग लोगों को प्रोस्थेटिक लिंब्स यानी कि कृत्रिम हाथ पैर लगाते हुए आपने कई बार देखा होगा ऐसे कई लोगों की कहानियां आपने सुनी होंगी जिनकी जिंदगी प्रोस्थेटिक लिंब ने बदल कर रख दी. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी दिव्यांग बेजुबान जानवर को प्रोस्थेटिक लिंब का सहारा मिला हो. किसी जानवर को कृत्रिम हाथ पैर लगाते हुए आपने ना शायद कभी देखा होगा और ना कभी सुना होगा लेकिन जयपुर का एक डॉक्टर ने अपने जीवन को इसी मिशन पर लगा दिया है। इनका नाम है डॉक्टर तपेश माथुर. डॉ तपेश ने अब तक 19 राज्यों में 200 से ज्यादा बेजुबान जानवरों को कृत्रिम हाथ पैर लगाए हैं वह भी अपने खर्चे पर. डॉक्टर तपेश एक सरकारी पशु चिकित्सक हैं लेकिन वो कृष्णा लिंब नाम की एक संस्था भी खुद चलाते हैं.
You may have never seen or heard of an animal using artificial limbs, but a doctor from Jaipur has devoted his life to this mission. His name is Dr Tapesh Mathur. Dr. Tapesh has so far provided artificial limbs to more than 200 wild animals in 19 states, that too at his own expense. Dr Tapesh is a government veterinary doctor but he also runs an organization named Krishna Limb himself.