scorecardresearch

बुजुर्ग दंपति ने पहाड़ों पर कर दिखाया असंभव काम, बंजर जमीन को बनाया घना जंगल

इंसान के इरादे बुलंद हों तो असंभव जैसे दिखने वाले काम को भी पूरा कर सकता है. फिर न तो उम्र आड़े आती है, और न ही कोई मुश्किल. उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के एक बुजुर्ग दंपति ने पहाड़ों पर एक असंभव काम को पूरा करके दिखाया है. सत्तर साल की उम्र पार कर चुके इस दंपति ने चौकोड़ी इलाके की बंजर जमीन पर घना जंगल बसा दिया है. इस जंगल के पेड़ पौधों की देखभाल वो अपने बच्चों की तरह करते हैं.

If a person's intentions are high, then he can accomplish a task that seems impossible. Then neither age comes in the way, nor is there any difficulty. An elderly couple from Pithoragarh district in Uttarakhand has accomplished an impossible task on the mountains. The couple, who have crossed the age of seventy, have settled a dense forest on the barren land of Chaukodi area. They take care of the trees and plants of this forest like their own children.