scorecardresearch

जल जंगल जमीन को बचाने के लिए 30 वर्षों से छेड़ा अभियान, अब बन चुका है मुहिम

जो भीड़ से अलग सोचते हैं, वही दुनिया या समाज को बदलने की क्षमता रखते हैं. आज भले ही लोग उनकी काम को तवज्जो ना दे, लेकिन एक दिन उनकी लगन कामयाब होती है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक किसान, सैकड़ो साल पुराने TRADITIONAL बीज यानी SEEDS को बचाने में जुटा है. नेकराम ना सिर्फ पुराने SEEDS को संभाल रहे हैं बल्कि दूसरे किसानों को फायदे बताकर उनका इस्तेमाल बढा रहे हैं. असल में हमारे पूर्वज जिन SEEDS का इस्तेमाल करते थे, वो जमीन अनाज और हमारे स्वास्थ्य, सभी के लिए फायदेमंद हैं. नेकराम शर्मा ने बताया कि यह सफर इतना आसान नहीं था क्योंकि जब वह लोगों को जागरूक करते थे और कहते थे कि कैसे जल जंगल और जमीन को बचाना जरूरी है तो लोग उन्हें पागल समझा करते थे उस दौर में लोगों को यह लगा करता था की नौकरी ना मिलने के कारण नेकराम शर्मा पागल हो गए हैं. लेकिन कुछ मित्रों और अधिकारियों ने जब उनके इस काम की सराहना की तो उन्हें बल मिलता रहा और फिर उन्होंने बीजों को बचाने को स्वास्थ्य के साथ जोड़ा कि कैसे हाइब्रिड बीज मेंपहुंचात फाइबर नहीं होता जिससे तरह-तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है जैसे कि ब्लड प्रेशर, कैंसर, पेट की कई बीमारियां जबकि अगर परंपरागत बीजों की फसलों को खाया जाए तो उसमें पर्याप्त मात्रा में सभी तरह के गुण होते हैं जो स्वास्थ्य और सेहत पर किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाते.

Those who think different from the crowd, they have the ability to change the world or society. Today even though people do not pay attention to their work, but one day their dedication is successful. A farmer in Mandi, Himachal Pradesh is trying to save hundreds of years old traditional seeds i.e. SEEDS. Nekram is not only handling the old SEEDS but is also increasing their use by telling other farmers the benefits. In fact, the SEEDS used by our ancestors, those ground grains and our health, are beneficial for all. Nekram Sharma told that this journey was not so easy because when he used to make people aware and used to say that how it is necessary to save water, forest and land, then people used to consider him crazy, in that era people used to think that job. Nekram Sharma has gone mad because of not getting it. But when some friends and officials appreciated his work, he continued to get strength and then he linked saving seeds with health, how hybrid seeds do not contain fiber, which increases the risk of various diseases like That blood pressure, cancer, many diseases of the stomach, whereas if traditional seed crops are eaten, then it has all kinds of properties in sufficient quantity which do not cause any harm on health and well being.