scorecardresearch

'आत्मनिर्भरता' के लिए 'चाय वाली' बन गईं Avni Tripathi, अवनि के टी स्टॉल पर 'एडिबल कप' में लीजिए चाय की चुस्की

हमारे देश में चाय के बिना गुजारा नहीं हो सकता. इसी चाय की वजह से कई लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है. खास बात ये है कि इस काम में अब पढ़े लिखे युवा भी हाथ आजमाने से हिचक नहीं रहे हैं. ऐसी ही एक युवा हैं यूपी की अवनि त्रिपाठी, जो कि Gorakhpur Development Authority के दफ्तर के बाहर अपना टी स्टॉल चलाती हैं. इस काम के जरिए वो पैसे तो कमा ही रही हैं, साथ ही ये ये मेसेज भी दे रही हैं कि लड़कियां सब कुछ कर सकती हैं. देखें देश की बात.

Avni Tripathi runs her tea stall outside the office of the Development Authority in Gorakhpur, UP. Through this work, she is not only earning money, but she is also giving the message that girls can do everything.