अक्सर लोग किसी सफल बिजनेस मॉडल की कहानी जानना चाहते हैं. कहीं बिजनेस की स्ट्रेटजी ख़ास होती है तो कहीं मार्केटिंग बिजनेस को सफल बना देती है. लेकिन लखनऊ में महिलाओं से जुड़ा एक बिजनेस ऐसा है, जिसकी सफलता की सबसे बड़ी वजह है इससे जुड़े लोगों का हौसला और एक दूसरे की मदद का जज्बा. Didi's Food नाम का ये बिजनेस जरूरतमंद महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की बड़ी मिसाल बन गया है. देखिए ये रिपोर्ट.
There is such a business related to women in Lucknow, whose biggest reason for its success is the courage of the people associated with it and the passion to help each other.