scorecardresearch

मिलिए देश के Digital India के सिपाही ओम प्रकाश सिंह से

आज हम आपको इसी digital india के एक सिपाही से मिलाते हैं . जिनका नाम ओम् प्रकाश सिंह है. ओम प्रकाश लिंह ने अपने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपने गाँव के साथ आस-पास की तस्वीर बदल दी. 82 ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिए और लोगों को रोज़गार दिया. खुद प्रधानमंत्री ने शिक्षक से उद्यमी बने ओम् प्रकाश सिंह की तारीफ़ अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में की है.

Om Prakash Singh, a common service centre operator in Hasanganj area of Unnao district, had his moment of fame when Prime Minister Narendra Modi praised his work and mentioned him in his ‘Mann Ki Baat.