भारत में खेलो का महत्व पिछले कुछ सालो में काफ़ी बढ़ा है ,अलग अलग खेलो में और स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी में भारत ने अपना अलग मुक़ाम भी बनाया है वही एक तरफ़ जहाँ इस साल हो रहे राष्ट्रमंडल खेलो में लगातार भारत के खिलाड़ी भारत के लिए पदक ला रहे है वही देश की बेटियों ने तो कमाल ही कर दिया है वही देश में बेटियों का वर्चस्व बढ़ते ही जा रहा है देश की बेतिया हर क्षेत्र में अब अव्वल है और देश का नाम रोशन कर रही है. मुंबई में भी ऐसे ही एक बेटी है जो अपनी प्रतिभा से भारत का नाम रोशन कर रही है ,मुंबई में रहने वाले समायरा शर्मा जो सिर्फ़ 6 साल की है मगर उनकी प्रतिभा को कोई तौर नहीं है, समायरा शर्मा पिछले 9 साल से हूला हूप कर रही है और इस एक साल में उन्होंने अपनी प्रतिभा से बड़े बड़े अभिलेख थोड़े है हूला हूपिंग में.
samaira sharma spins hula hoop on her body in different ways, in the same year she has mastered hula hoop me very much where samaira also has guinness world record in her name.