बुंदेलखंड के बांदा जिले की केन नदी उत्तर प्रदेश की इकलौती और देश की दूसरी नदी है जो पत्थरों में रंगीन चित्रकारी करती है. इस नदी में मिलने वाले दुर्लभ पत्थर बेहद खूबसूरत होते हैं जो अपने भीतर दिखने वाली खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. इन पत्थरों को 'शजर' कहा जाता है. जानकार कहते हैं कि कोई भी दो शजर पत्थर एक जैसे नहीं होते, मतलब हर एक पत्थर में अलग-अलग चित्रकारी. दुनिया भर में शजर पत्थर सिर्फ भारत की दो नदियों केन और नर्मदा में ही पाये जाते हैं.
The Ken river of Banda district of Bundelkhand is the only river in Uttar Pradesh and the second river in the country, which paints colorful paintings in stones. The rare stones found in this river are very beautiful, which are famous for the beauty seen within them. These stones are called 'Shajar'.