scorecardresearch

जेल में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं नौ कैदी, नैनी सेंट्रल जेल में कैदियों की पाठशाला

कहते हैं कि शिक्षा की रोशनी से सारे अंधकार मिट जाते हैं. शिक्षा के जरिए अपराध के रास्ते पर चलने वाले कैदियों की जिंदगी भी बदल जाती है. यूपी में प्रयागराज की नैनी जेल में तो कुछ कैदी ही शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. ये कैदी हत्या जैसे संगीन मामलों में सजा काट रहे हैं. लेकिन अपनी पढ़ाई लिखाई का इस्तेमाल वो दूसरे कैदियों को शिक्षित करने में कर रहे हैं ताकि वो जेल से बाहर निकल कर अच्छे नागरिक बन सकें.

It is said that the light of education dispels all darkness. Through education, the life of prisoners walking on the path of crime also changes. In the Naini jail of Prayagraj in UP, only some prisoners are awakening the light of education. These prisoners are serving sentences in serious cases like murder. But he is using his education and writing to educate other prisoners so that they can get out of jail and become good citizens.