scorecardresearch

मुंबई में शुरू हुआ बुजुर्गों का अकेलापन दूर करने वाला स्टार्टअप Goodfellows, Ratan Tata ने किया इन्वेस्ट

तेज रफ़्तार जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं है. सभी अपने काम में लगे हैं. पैसा है, सारी सुख सुविधाएं भी हैं लेकिन घर में दादा दादी के साथ बैठने और उनसे बात करने के लिए समय नहीं है. शहर में ऐसी बड़ी आबादी बुजुर्गों की है जो घर में अकेले रहते हैं. ऐसे बुजुर्गों का अकेलापन दूर करने के लिए मुंबई में Goodfellows नाम की स्टार्टअप शुरू हुई है. बड़ी बात ये है कि इस स्टार्टअप में रतन टाटा ने इन्वेस्ट किया है.

The city has a large population of elderly people who live alone in the house. To remove the loneliness of such elders, a startup named Goodfellows has been started in Mumbai. The great thing is that Ratan Tata has invested in this startup.