scorecardresearch

स्ट्रीट वेंडर्स को मिल रही डिजिटल उड़ान, सोशल मीडिया के जरिए मिल रहा ज्यादा काम

आज की डिजिटल दुनिया में एक व्यक्ति रातों रात स्टार बन सकता है. एक तस्वीर या वीडियो वायरल होने पर कुछ लोग शोहरत की बुलंदी पर पहुंच जाते हैं. डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके ही लाखों करोड़ों रुपए के कई ऑनलाइन बिजनेस भी चल रहे हैं. लेकिन अब इस तकनीक का फायदा चाट और चाय बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को भी मिल रहा है. यूपी के गोरखपुर में दो भाइयों ने डिजिटल उड़ान नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसका मकसद शहर के स्ट्रीट वेंडर्स को अपना बिजनेस ऑनलाइन करने में मदद करना है.

Rahul and Vishal have decided to give flight to the dreams of street vendors in Gorakhpur city. This is 'Digital Udaan'! This is the campaign through which Rahul and Vishal are making the business of street vendors and cart vendors of the city online.