फैक्ट चेक कार्यक्रम में तीन वायरल वीडियो की सच्चाई जांची गई. पहला वीडियो चीन पर मिसाइल हमले का दावा करता था, जो एआई जनरेटेड निकला. दूसरा वीडियो मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़ा गया था, लेकिन वास्तव में 2024 का बांग्लादेश का था. तीसरा वीडियो नीतीश कुमार पर हमले का था, जो 2022 की घटना थी। तीनों मामलों में वायरल दावे गलत साबित हुए.
पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स हाथ में बंदूक लिए सड़क पर घूमता दिख रहा है. इसे मुर्शीदाबाद का बताकर शेयर किया जा रहा है. लेकिन फैक्ट चेक में पता चला कि यह वीडियो बांग्लादेश के चटगांव का है और जुलाई 2020 का है. वीडियो में दिख रहा शख्स बांग्लादेश छात्र लीग का नेता है.
नए वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा के बाद फिलहाल शांति है. पुलिस ने मामले में अब तक 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से भी पुलिस ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महिला पुलिस अधिकारी से किसी बात पर बहस करता हुआ नजर आ रहा है.लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.
नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के बाद दक्षिण 24 परगना में भी हिंसा भड़क उठी. विरोध-प्रदर्शन के दौरान इंडियन सेक्युलर फ्रंट के समर्थकों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई.. हिंसा में कई लोग घायल हुए और पुलिस की कुछ गाड़ियां भी जला दी गईं.लिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस बीच कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल से जोड़कर फैलाया जा रहा है.लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.
Fact Check: पहला वीडियो राणा सांगा जयंती से जोड़कर शेयर किया जा रहा था, जो वास्तव में महाराष्ट्र की एक वार्षिक घोड़ागाड़ी दौड़ का था। दूसरा वीडियो रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़ का था, जो 2022 में बिहार के सीतामढ़ी में छात्र आंदोलन का था। तीसरा वीडियो समुद्र में डूबते जहाज का था, जो एआई से बनाया गया फर्जी वीडियो निकला।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद 5 अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल कानून बन गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि वक्फ कानून के तहत कार्रवाई शुरू हो चुकी है और उत्तर प्रदेश में मदरसों को सील किया जा रहा है. वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें किसी कार्यक्रम के दौरान एक शख्स बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को हाल ही का बताते हुए लोग ऐसा कह रहे हैं कि वक्फ बिल को समर्थन देने की वजह से नाराज इस शख्स ने नीतीश पर हमला कर दिया, लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.
संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी है. संसद में इस विधेयक पर लंबी बहस भी हुई. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वकीलों का एक समूह सड़क पर विरोध-प्रदर्शन कर रहा है. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वकील भी नए वक्फ कानून के विरोध में उतर आए हैं. लेकिन जब इस वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.
सोशल मीडिया पर मणिपुर का बताते हुए एक वीडियो खूब तेजी से वायरल किया जा रहा है. वीडियो में महिलाएं मशाल लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि राष्ट्रपति शासन के विरोध में महिलाओं ने ये प्रदर्शन किया. वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी इलाके में हाल ही में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये पश्चिम बंगाल की घटना है जहां हिंदुओं के घरों और दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है. लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि नवरात्रि के दौरान राहुल गांधी ने वैष्णो देवी की पैदल यात्रा की है. लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.