scorecardresearch

Fact Check: पाकिस्तान का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स का दावा चीनी कॉल सेंटर से लैपटॉप और कंप्यूटर की चोरी.. जानें क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक इमारत से कंप्यूटर और लैपटॉप लेकर निकलते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानियों ने एक चीनी कॉल सेंटर को लूट लिया है. गुड न्यूज टुडे की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की. जांच में पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान का ही है, लेकिन इसमें दिख रहा दृश्य किसी लूट का नहीं बल्कि एक छापेमारी का है. पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वहां से कंप्यूटर और लैपटॉप उठा लिए.