सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. पानी के बीच के एक हाईवे को भारत का वाटर हाईवे बताकर वायरल किया जा रहा है. इस हाईवे की खास बात यह है कि ये समंदर के बीचों बीच बना है और इसके ऊपर से पानी बह रहा है. इस फ्लोटिंग हाईवे के ऊपर से वाहन निकलते हुए देखे जा सकते हैं. देखते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई..
A video is going viral on various platforms of social media. A highway in the middle of the water is being viral as the water highway of India. The special thing about this highway is that it is built in the middle of the sea and water is flowing over it. Vehicles can be seen passing over this floating highway. Let's see what is the truth of this video