scorecardresearch

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कांग्रेस का तेलंगाना घोषणा पत्र, जानें क्या है पूरा सच

अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक्स वाला पोस्ट वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये कांग्रेस का तेलंगाना घोषणा पत्र है और ये सिर्फ एक वर्ग विशेष को संतुष्ट करने की कवायद है जिससे कांग्रेस का धर्मनिरपेक्ष करने का दावा एक्सपोज्ड हो गया है. ऐसे में हमारी फैक्ट चेक टीम ने भी इस वायरल हो रहे ग्राफिक्स पोस्ट की पड़ताल की और इसके जरिए क्या सच सामने आया देखिए ये रिपोर्ट.

A graphics post is going viral on social media ahead of the assembly elections in five states. It is being claimed that this is Congress's Telangana manifesto. In such a situation, our Fact Check team also investigated this viral post going viral and see what truth came out through this report.