नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के बाद दक्षिण 24 परगना में भी हिंसा भड़क उठी. विरोध-प्रदर्शन के दौरान इंडियन सेक्युलर फ्रंट के समर्थकों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई.. हिंसा में कई लोग घायल हुए और पुलिस की कुछ गाड़ियां भी जला दी गईं.लिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस बीच कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल से जोड़कर फैलाया जा रहा है.लेकिन जब वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो क्या सच और झूठ सामने आया देखिए पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट.