Fact Check: पहला वीडियो राणा सांगा जयंती से जोड़कर शेयर किया जा रहा था, जो वास्तव में महाराष्ट्र की एक वार्षिक घोड़ागाड़ी दौड़ का था। दूसरा वीडियो रेलवे ट्रैक पर तोड़फोड़ का था, जो 2022 में बिहार के सीतामढ़ी में छात्र आंदोलन का था। तीसरा वीडियो समुद्र में डूबते जहाज का था, जो एआई से बनाया गया फर्जी वीडियो निकला।