सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे प्रयागराज के महाकुंभ मेले से जोड़कर बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्ष एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक पक्ष के लोगों को भगवा रंग के कपड़े और सिर पर केसरिया रंग का साफा पहने हुए देखा जा रहा है.ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये वीडियो महाकुंभ का है? क्योंकि इस वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. इस बीच फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल कर इसकी हकीकत जानने की कोशिश की. पड़ताल में क्या सच और झूठ सामने आया देखिए ये रिपोर्ट