scorecardresearch

Fact Check: क्या Virat Kohli ने Balasore में हुई भीषण रेल दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए दिए 30 करोड़ रुपए ? जानें सच

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा तैर रहा है. दावा ये कि विराट कोहली ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए 30 करोड़ रुपये दान दिए हैं. वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है देखिए इस रिपोर्ट में.

A claim is floating on social media regarding former Team India captain Virat Kohli. The claim is that Virat Kohli has donated Rs 30 crore to help the victims of the horrific train accident in Balasore, Odisha. What is the truth of the viral post, see in this report.