पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले महीने से शुरू हो रहे हैं . पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. उत्तर प्रदेश में सियासत अपने चरम पर है . इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिस जिस चुनावी साल के आखिर में 2 अंक रहा है जीत समाजवादी पार्टी की हुई है. 2022 के आखिर में भी 2 अंक है. समाजवादी पार्टी आ रही है ...ऐसे में फैक्ट चेक टीम ने वायरल पोस्ट की पड़ताल करने का फैसला किया...जिसके बाद क्या नतीजा निकला देखिए इस रिपोर्ट में.
A post is going viral on social media. In which it is being claimed that the election year which has 2 points at the end has won the Samajwadi Party. At the end of 2022 also there are 2 points. Watch Fact Check.