सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले कंटेट की जांच बहुत जरूरी है. क्योंकि सोशल मीडिया पर जो जानकारियां साझा की जाती हैं. उनमें कई ऐसी खबरें भी होती है जो महज अफवाह होती हैं, उनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं होता.अभी राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी मौके का फायदा उठाकर एक खबर वायरल हो रही है कि अबकी बार से अगर आपने वोट नहीं किया तो आपके अकाउंट से साढ़े तीन सौ रुपये कट जाएंगे. यानी वोट नहीं देने पर जुर्माना देना होगा.फैक्ट चेक टीम ने इस खबर की पड़ताल की और फिर जो सच सामने आया, उसे आपको भी जरूर देखनी चाहिए. देखें फैक्ट चेक.
Now assembly elections are to be held in the states and taking advantage of this opportunity, the news is going viral that if you do not vote from now on, then three and a half hundred rupees will be deducted from your account. That is, if you do not vote, you will have to pay a fine. Watch the video to know more.