scorecardresearch

Fact Check: श्रीराम सीरीज के 500 रुपये के बैंक नोट की तस्वीर वायरल, जानिए सच क्या

अभी तक आपने नोट पर महात्मा गांधी जी की तस्वीर देखी होगी पर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसपर भगवान राम की तस्वीर लगी है. इसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के अभिषेक समारोह से पहले सरकार ने नई सीरीज के नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाते हुए उस पर भगवान श्रीराम की तस्वीर को लगाने का फैसला लिया है. वायरल तस्वीर की सच्चाई क्या है, इस रिपोर्ट में देखिए.

A 500 currency note with Lord Ram photo is going viral with multiple claims. Watch this report to know the truth.